जेल से पैरोल पर छूटे दो बदमाशों ने दो राहगीरों से हजारों की नकदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी और मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में दोनों ने बताया कि राहगीरों से लिफ्ट लेकर वे लूट की घटना को अंजाम देते थे।
एसएसपी ने बताया कि 28 मई को मोनू कुमार निवासी महाराज नगर, सरकन जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) से 23,700 रुपये, मोबाइल और अमित कुमार जिला सिवान (बिहार) से 3500 की नकदी, मोबाइल और आधार कार्ड लूट की घटना हुई थी।
दोनों ने बताया था कि दो बदमाशों ने लिफ्ट का बहाना बनाकर लूटपाट की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया था। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। शनिवार रात बाजूहेड़ी पुल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस बीच बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया।