जौनसार बावर चकराता के ठाणा डांडा में बिस्सू गनियात पर्व की धूम मची रही. पर्व में जौनसार बावर की संस्कृति की झलक दिखी. आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है बिस्सू गनियात पर्व बहुत फेमस जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र के तीज त्यौहार और सांस्कृतिक परंम्परा खास है. यहां हरेक पर्व को अलग ही अंदाज में मनाया जाता है. इन दिनों अलग अलग क्षेत्रों में बिस्सू गनियात की धूम है. यह पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है. चकराता के ठाणा डांडा का बिस्सू गनियात पर्व करीब सौ सालों से भी अधिक समय से मनाया जाता आ रहा है. इस पर्व में ठाणा गांव और बणगांव खत पट्टी के कई गांव शिरकत करते हैं.