Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jul 2021 3:51 pm IST


ग्रामीणों ने मनरेगा सहायक और बीडीओ के खिलाफ खोला मोर्चा


विकास खंड कीर्तिनगर के धारपंयाकोटी के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मनरेगा सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी पर शिकायतों की बिना जांच करवाए मुख्यमंत्री शिकायत निस्तारण पोर्टल पर कार्रवाई प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को धारपंयाकोटी के ग्रामीण शूरवीर सिंह पंवार, नरेंद्र सिंह राणा व विरेंद्र सिंह राणा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि गांव के नवाड़ नामी तोक में मनरेगा के तहत दो वर्ष पहले भूमि सुधार का काम करवाया गया है लेकिन अब तक अधिकतर श्रमिकों का भुगतान नहीं किया गया। गत वर्ष सेमलू नामी तोक में गूल और हौज का निर्माण किया गया है। इस योजना में काम करने वाले श्रमिकों को भी पूरा भुगतान नहीं दिया गया।