Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 6:05 pm IST


जून में हो सकते हैं कैंट बोर्ड के चुनाव, सीईओ ने कही ये बात



देहरादून। रक्षा मंत्रालय ने देश की 56 छावनी परिषदों को अप्रैल अंत तक हर हाल में नवीनतम मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कैंट  बोर्ड के चुनाव होंगे। बताया जा रहा है कि जून माह तक कैंट बोर्ड के चुनाव संपन्न हो सकते हैं। बता दें कि 56 छावनी परिषद का छह वर्षीय कार्यकाल 10 फरवरी को पूरा हो चुका है। जिसके बाद इन्हें भंग कर दिया गया था। इधर, बोर्ड भंग होने और नवीनतम मतदाता सूची तैयार करने के आये आदेश के बाद छावनी परिषदों में चुनावी आहत शुरू हो गई है। पूर्व सभासदों के साथ ही युवा नेता अपने-अपने क्षेत्र मंे चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। कैंट बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में मतदाता सूची में करीब 28 हजार लोगों का नाम शामिल है। जो कैंट बोर्ड के चुनाव में वोट देंगे। हालांकि मतदाता सूची में कुछ नये नाम जोड़ने व यहां से दूसरे राज्यों में चले गए लोगों का नाम सूची से हटाने का काम भी होना है।  कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने इस संबंध में देवभूमि इनसाइडर से बातचीत की। देखें वीडियो।