पालिका के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को पौड़ी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में नेहरू युवा केंद्र , स्वजल , जिला पंचायत ने सहयोग दिया। सीडीओ पौड़ी ने दिशा-निर्देशों के तहत पौड़ी के पूल्ड आवास परिसर में अधिकारियों एवं कार्मिकों सहित स्थानीय लोगों ने अमृत महोत्सव एवं स्वच्छ भारत अभियान चलाया। इसमें परिवार न्यायालय से सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए टीम पूल्डहाउस परिसर के रास्तों आदि जगहों पर सफाई की गई।