Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Sep 2021 8:57 am IST


श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की मौत पर उठाए सवाल, सीबीआई जांच की मांग


हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व यूपी के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सनातन धर्म व हिंदू संस्कृति के संवाहक अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से प्रत्येक सनातन धर्मावलम्बी अत्यन्त दुखी हैं। संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने से संत समाज में चिंता व रोष का माहौल है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हरिद्वार में संपन्न हुए हरिद्वार महाकुंभ का सफलता पूर्वक आयोजन कराने में श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की अहम भूमिका रही। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के देश विदेश में प्रचार प्रसार के साथ हिन्दू हितों से जुड़े तमाम मुद्दों को हमेशा प्रमुखता उठाया। उनकी मौत की सीबीआई जांच करायी जानी चाहिए। जिससे उनकी रहस्मयी मौत की वजह स्पष्ट हो सके तथा दोषियों को सजा मिले तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। ज्ञापन सौंपने वालों में सोनिया कौशिक, स्वामी रूद्रानंद, विष्णु, हर्ष शर्मा, हैप्पी, पंडित अंकित शर्मा, चरणजीत पाहवा, राधे भैया, रोहित शर्मा, विशाल आदि शामिल रहे।