Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Sep 2024 3:50 pm IST


केदारनाथ हाईवे के साथ ही लिंक मार्ग जगह-जगह बंद, श्रद्धालु परेशान


रुद्रप्रियाग : जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने आफत मचाई है. केदारनाथ हाईवे के साथ ही लिंक मार्ग जगह-जगह बंद हो रहे हैं. जिसके कारण ग्रामीण जनता से लेकर देश-विदेश से केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालु खासे परेशान हो रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

बता दें देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया. जिसके बाद सुबह के समय राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. एनएच विभाग की मशीनों की मदद से राजमार्ग को खोलने के प्रयास किए गए, लेकिन पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण कार्य करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर करीब आठ घंटे बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी.