उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भी विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सभी कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा की सीढ़ियों पर प्रदेश में तमाम भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली के मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई. कांग्रेस सदन के भीतर सीबीआई जांच की मांग को लेकर नियम 310 के तहत चर्चा करने की भी मांग कर रही है. आपको बता दें कि विधानसभा के तीसरे दिन यानी बुधवार को सदन के पटल पर सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट को रखेगी. उससे पहले ही कांग्रेस सदन के भीतर नियम 310 के तहत भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच पर चर्चा करने की मांग करेगी.