Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Jun 2023 3:31 pm IST


...तो क्या अब चारधाम यात्रियों को भरना होगा शपथपत्र ? संतों ने सीएम से की खास अपील


हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में चार धामों समेत तमाम धार्मिक स्थलों पर फैल रही कथित अश्लीलता से व्यथित संतों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से अपील की है. संतों ने कहा है कि उत्तराखंड को पर्यटन नहीं बल्कि तीर्थाटन की दृष्टि से देखा जाए. इसके लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की जाए कि वह देवभूमि में आएं तो अपने वस्त्रों का ख्याल रखें और तीर्थ क्षेत्रों की मर्यादा का पालन करें.संतों ने कहा है कि जिस तरह से चारधामों में इन दिनों लोग पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं, उससे देवभूमि उत्तराखंड की छवि धूमिल हो रही है. लिहाजा उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के वक्त ही इस बात का भी शपथ पत्र भरवाया जाए कि वह यहां तीर्थ की मर्यादा का पालन करेंगे और खासकर युवतियां और महिलाएं छोटे कपड़े नहीं पहनेंगी.संतों के अनुसार अगर शपथ पत्र भरने के बाद भी यहां आने वाले श्रद्धालु इस बात का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. हरिद्वार के कनखल स्थित हरे राम आश्रम में पत्रकारों से बात करते हुए जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने यह बातें कहीं हैं.