हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है जनता भाजपा से त्रस्त है और आने वाले चुनाव में भाजपा की सत्ता से विदाई तय है ।
मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका जताए जाने के बावजूद राज्य में वैक्सीनेशन की गति अत्यन्त धीमी है। सरकार टीका लगाने के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने मे पूरी तरह नाकाम सबित हो रही है। रोजगार के मोर्चे पर भी सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। भाजपा शासन में उत्तराखण्ड बेरोजगारी के मामले मे देश में पहले नंबर पर और भ्रष्टाचार के मामले में दूसरे नंबर पर है। राज्य का आर्थिक ढांचा पूरी तरह चरमरा गया है और सरकार तमाशबीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि तमाम वादे कर सत्ता में आयी भाजपा की डबल इंजन सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर पायी। सरकार की नीतियों के चलते समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान हैं। जनविरोधी भाजपा सरकार को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी। प्रैसवार्ता में चिन्हित राज्य आंदोलकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता विजय भंडारी, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, सरोजनी जोशी, कमला नेगी, बीना कपूर आदि मौजूद रहे।