Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Feb 2023 12:30 pm IST

मनोरंजन

अब्दु रोज़िक पर भी चढ़ा 'पठान' का खुमार, देखने के लिए बुक कराया पूरा थियेटर, वायरल हुआ वीडियो


'बिग बॉस 16 ' से घर-घर पहचान बना चुके अब्दू रोजिक को लोगों का बेइंतहा प्यार मिलता है। तजाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले 3 फुट के अब्दू ने भारत में अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। हाल ही में, अब्दू ने अपने फैंस और पैपराजी के साथ  शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया।   आपको बता दें कि अब्दू रोजिक बी-टाउन के सुपरस्टार शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में संडे को उन्होंने अपने फैंस और पैपराजी के साथ शाहरुख की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ को देखने के लिए पूरा का पूरा थिएटर बुक करा लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैंट और ब्राउन लेदर जैकेट में अब्दु बेहद क्यूट लग रहे हैं। पैपराजी संग बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह शाहरुख से मिलना उनका ड्रीम है।  लोगों को अब्दू का ये वीडियो और उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा ।  आपको बता दें कि अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के मशहूर सिंगर हैं।  उनका दुबई में भी काफी नाम है।  वह सिंगर के साथ-साथ सोशल मीडिया स्टार भी हैं।