Read in App


• Fri, 7 May 2021 6:34 pm IST


मसूरी: नगर पालिका द्वारा माल रोड पर सैनिटाइजेशन किया गया


मसूरी- नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में आज मसूरी की माल रोड पर सैनिटाइजर किया गया साथ ही अगले चरण में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी सैनिटाइजर किया जाएगा। 
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने से मसूरी में लगातार संक्रमितों मतों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा माल रोड पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है और इसके पश्चात शहर के अन्य भागों में भी सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। वही हमारे संवाददाता द्वारा अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया था कि क्षेत्र के कई इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य नहीं किया गया है जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश है इसका संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी ने अपने कर्मचारियों को आदेशित किया है कि जहां पर भी सैनिटाइजेशन का काम रुका हुआ है उसे तुरंत शुरू किया जाए और शहर के हर क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाए।