1971 में फिल्म हम तुम और वो में पहली बार हीरो के रूप में दिखने वाले दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना का नाम कौन नही जानता। नायक तो नायक खलनायक का किरदार भी वो ऐसे निभाते थे की दर्शकों की नज़र बस उन्हें देखती ही रह जाती थी। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि करियर के पीक पर पहुंचकर विनोद खन्ना ने संन्यास ले लिया। उनके जन्मदिन पर जानिए ये सच और उनके जीवन से जुड़े और रोचक किस्से।