Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Nov 2021 12:33 pm IST

नेशनल

केंद्र सरकार को राकेश टिकैत का अल्टीमेटम


तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर पर किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार पर लगातार मुखर हैं। इसी कड़ी में राकेश टिकैत ने ताजा ट्वीट किया है- 'केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है, उसके बाद 27 नवंबर से गांवों के किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की सीमा पर पहुंचेंगे और विरोध स्थलों पर आंदोलन को मजबूत करेंगे।'