उत्तराखंड के मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय इलाकों में भी गर्मी का सितम बढ़ गया है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नदियों का सहारा ले रहे हैं. पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में गर्मी से राहत पाने के चक्कर में बिहार मूल के दो लोगों की जान हलक में फंस गई. दोनों गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने उतर गए. नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बहते हुए नदी के बीच टापू में फंस गए. गमीनत रही कि सही समय पर जल पुलिस के पहुंचने से दोनों की जान बचाई जा सकी.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार के रहने वाले दो युवक रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की तरफ जा रहे थे. तेज गर्मी से राहत पाने के लिए श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच स्थित मिनी गोवा बीच नाम की जगह में नहाने के लिए अलकनंदा नदी में उतर गए. थोड़ी देर बाद अचानक नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बहकर बीच टापू में फंस गए. काफी देर फंसे होने के बाद दोनों युवक मदद की गुहार लगाने लगे. इस बीच स्थानीय लोगों ने दोनों की चीख पुकार सुनी तो स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचना दी.