Read in App


• Sun, 20 Jun 2021 5:34 pm IST


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट में किया ओवरहैड टैंक का भूमिपूजन



प्रदेश के औद्योगिक विकास तथा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा रविवार को गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गामल पार्क में 413.33 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ओवरहैड टैंक का भूमिपूजन कर निमार्ण कार्य का शुभारम्भ किया। काबीना मंत्री ने कहा कि जब मैं चुनाव के समय यहां जनसम्पर्क कर रहा था तो स्थानीय नागरिकों ने मुझे अपनी बोली में कहा था कि ‘‘और कुछ चाईनो ना, पानी मात्र चाईनो छः’’। इसीलिए मैंने चुनाव जीतने के तत्काल बाद ही क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए ओ0एन0जी0सी0 के सहयोग से ट्यूबवेल निर्मित करवाया था। इससे पेयजल की उपब्धता तो सुनिश्चित हुई है परंतु पहुंच को बढ़ाने के लिए ओरहैड टैंक निर्मित करवाया जाना आवश्यकता बन गई थी। आज इस ओरहैड टैंक का भूमि पूजन किया गया है, मुझे भरोसा दिलाया गया है कि दिसम्बर तक यह बन कर तैयार हो जाएगा।