Read in App


• Thu, 12 Dec 2024 5:04 pm IST


श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ


अल्मोड़ा (सोमेश्वर)। लोद घाटी के प्राचीन गोलू मंदिर बयाला खालसा में श्रीमद् देवी भागवत कथा का हवन व भंडारे के साथ समापन हो गया है। समापन पर कथावाचक नवीन चंद्र पांडे के साथ आचार्यों और यजमानों ने हवन किया और आहुति दी। इस मौके पर बाल गोपालानंद महाराज, ठाकुर सिंह कैड़ा, मनमोहन भट्ट, नारायण कैड़ा, ठाकुर सिंह, राजेंद्र कैड़ा, बसंत कैड़ा, कमल कैड़ा, त्रिलोक कैड़ा, नरेंद्र नेगी, जयंत कैड़ा आदि थे।