हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स जगजीतपुर में सांस्कृतिक क्लब, सामाजिक क्लब, साहित्य क्लब, क्रीड़ा क्लब का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी ने किया।सांस्कृतिक क्लब की समन्वयक रितु मोदी, वर्षा, वैष्णवी झा, सारिका चौधरी, वंदना। सामाजिक क्लब के समन्वयक उमराव सिंह, स्वपनिल, मिनाक्षी, विशाखा, साहित्य क्लब समन्वयक सुनीति त्यागी, श्वेता कौशिक, मेहुल। वहीं क्रीड़ा क्लब के समन्वयक हिमांशु सैनी मनोनित किए गए। सभी क्लबों के चयनित सदस्य छात्र-छात्राओं को चेयरमैन संदीप चौधरी की ओर से बैच लगाकर मनोनित किया गया।इस दौरान वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की ओर से एक रोल प्ले एक्टिविटी कराई गई। जिसकी थीम ‘आयकर शब्दावली‘ विषय रखी गई। इस एक्टिविटी में बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने प्रतिभाग किया। काॅर्डिनेटर रश्मि सक्सेना ने बताया कि छात्रों ने एक्ट व पीपीटी के माध्यम से ‘रेजीडेंसल स्टेट्स‘, ‘इंसीडेंस ऑफ टैक्स‘ एवं टैक्स प्लानिंग एवं टैक्स इवैजन‘ विषय पर प्रस्तुति दी। विभागाध्यक्ष डॉ. तृप्ति अग्रवाल की ओर से विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वाति, सुहानी, सलोनी, तुषार, कंचन, गुरियन, कृष्णा, दिव्यांशी आदि मौजूद रहे।