Read in App


• Sat, 11 May 2024 4:54 pm IST


मानसून सीजन में संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी रखने की मांग


धारचूला (पिथौरागढ़)। दीलिंग दारमा सेवा समिति के सदस्यों ने बीआरओ 65 आरसीसी ग्रिफ के कमांडिंग ऑफिसर इंजीनियर सौरभ कुमार से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग की।समिति के अध्यक्ष करन सिंह ग्वाल के नेतृत्व में मानसून सीजन में तवाघाट-सोबला-तिदांग मोटर मार्ग पर दर, चल, सेला के बीच और अन्य संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी तैनात रखने का अनुरोध किया गया। उन्होंने दर, बोंगलिंग, ऊर्थिंग और अन्य स्थानों पर खड़ी चढ़ाई को समतल करने, बलुवाकोट में मुख्य बाजार में अधूरे नाली निर्माण को पूरा करने और डामरीकरण किए जाने की मांग उठाई।ग्वाल ने ग्रिफ की ओर से दारमा रोड के रखरखाव के लिए लगभग 183 करोड़ रुपये की स्वीकृति नहीं होने का भी मुद्दा उठाया। ओसी ने बताया कि पिछले वर्ष अक्तूबर में दारमा मोटर रोड ग्रिफ को हस्तांतरित होने के बाद अब तक उनकी ओर से एडवांस में करीब 75 लाख रुपये के कार्य किए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में दारमा सड़क पर यातायात सुचारु रखने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान समिति के महासचिव दिनेश सिंह चलाल, उपाध्यक्ष जीवन मार्छाल, कोषाध्यक्ष अमर सिंह बनग्याल, कुंवर ग्वाल, अरविंद बौनाल, सचिन नगन्याल, जीवन सिंह सोनाल, मनोज नगन्याल आदि मौजूद रहे।