छुट्टी पर मसूरी घूमने का बना रहे प्लान, तो ये खबर जरूर पढ़ें, सीधे नहीं जा सकेंगे होटल
गर्मी बढ़ने के साथ ही देहरादून के आसपास के इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़नी शुरू हो गई है. बड़े वाहनों से मसूरी आने वाले पर्यटक अब सीधे होटल नहीं जा सकेंगे. वाहन किंग्रेग स्थित बहुमंजिला पार्किंग में पार्क करने के बाद शटल सर्विस के जरिए उन्हें होटल तक पहुंचाया जाएगा. बता दें कि हाल में ही डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी द्वारा मसूरी के जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया था. जिसके तहत मसूरी पेट्रोल पंप के पास में निर्मित बहुउद्देशीय पार्किंग पर मसूरी आने वाली प्राइवेट बसों को रोक कर वहां से शटल सेवा के जरिए उनके होटल या गंतव्य तक भेजा जाएगा. इसके एवज में प्रति व्यक्ति 50 रुपए शुल्क लिया जाएगा।