Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Jan 2023 10:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के झटकों ने लोगों को डराया, 5.8 रही तीव्रता...


पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 5.8 रही। 

वहीं राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के मुताबिक, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था, जबकि भूकंपीय केंद्र के अनुसार इसकी गहराई 173 किलोमीटर थी।

भूकंप न केवल पाकिस्तान के कई हिस्सों में महसूस किया गया बल्कि भारत समेत पड़ोसी देशों में भी महसूस किया गया। एनएसएमसी ने कहा कि पाकिस्तान में भूकंप आना आम बात है और एक दिन पहले पंजाब के हिस्सों में रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का कम तीव्रता का भूकंप आया था।