Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 Aug 2021 7:04 am IST


जंगली मशरूम खाने से बीमार दादा-दादी और पोती की मौत


ऋषिकेश। प्रताप नगर जिला टिहरी गढ़वाल के शुक्री गांव में जंगली मशरूम खाने से बीमार दादा, दादी और उनकी पोती की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में मौत हो गई। उन्हें चार दिन पहले एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जहां उनका आइसीयू में उपचार चल रहा था। इस घटना के करीब एक सप्ताह पहले भी प्रतापनगर के ओण पट्टी के खोलगढ़ में पिता व पुत्री की भी जंगली मशरू खाने से मौत हो गई थी। 12 अगस्त को प्रतापनगर के शुक्री गांव के जंगल से यह लोग जंगली मशरूम लेकर लाए और रात को इसकी सब्जी बनाकर खाई। जिसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

उन्हें वहीं के स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया था। हालत ज्यादा गंभीर होने पर 16 अगस्त की देर रात को सलोनी सेमवाल (13 वर्ष), इनकी दादी विमला देवी (56 वर्ष) और दादा सुंदरलाल सेमवाल (62 वर्ष) को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। स्थिति गंभीर देखते हुए इनका आइसीयू में उपचार चल रहा था। शुक्रवार देर रात तीनों की एम्स में मौत हो गई। पुलिस चौकी एम्स के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराम ने बताया कि तीनों के स्वजन यहीं मौजूद है। पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें सौंप दिया है।