Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 24 Oct 2021 5:56 pm IST


टनकपुर इलेवन और कार्की फॉर्म टीम के बीच क्रिकेट मैच


चम्पावत: स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को टनकपुर इलेवन और कार्की फॉर्म टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। कार्की फॉर्म को 34 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।टनकपुर इलेवन के कप्तान संतोष जोशी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 16 ओवरों में टनकपुर की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें कुलदीप ने 50, विक्रम ने 12, और कप्तान जोशी ने 10 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्की फॉर्म की पूरी टीम महज 68 रनों पर आउट हो गई। टीम के बल्लेबाज संजय ने 15, विक्की ने 12 और कप्तान नवल किशोर ने 8 रन बनाए। टनकपुर इलेवन की ओर से अर्धशतकीय पारी के साथ पांच विकेट लेने वाले उपकप्तान कुलदीप चौहान मैन ऑफ द मैच बने।