उधमसिंह नगर-कोरोना काल को देखते हुए अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा ने शुक्रवार को सादगी के साथ भगवान परशुराम की जयंती मनाई।
महासभा के नगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में मोहल्ला सिंघान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पंडित उमेश जोशी, डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, सुरेश शर्मा, वीवी भट्ट, आरसी त्रिपाठी, सुरेश चंद्र जोशी, गिरीश तिवारी, वेदप्रकाश विद्यार्थी आदि मौजूद रहे। इधर, रुद्रपुर में शुक्रवार को परशुराम जयंती पर लोगों ने कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए हवन किया।