चमोली : पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चमोली जिले की अंडर-23 बालक वर्ग की चयन प्रतियोगिता 14 और 15 मई को गौचर के खेल मैदान में होगी। एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए 14 मई की सुबह गौचर के खेल मैदान में सभी आवश्यक प्रपत्र जमा करवा सकते हैं। चयन प्रक्रिया में 1 सितंबर 2001 के बाद जन्म वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकते है। पंजीकरण के लिए कम्प्यूटरीकृत जन्म प्रमाण पत्र की फोटो प्रति, आधार कार्ड की प्रति, पिछले 3 वर्षों की मार्कशीट, दो पासपोर्ट साइज फोटो, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और पंजीकरण शुल्क जरूरी है।