चंपावत ( बनबसा ) : पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत 60 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक फागपुर गेट से 70 मीटर आगे रेलवे फाटक के समीप राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम फागपुर बनबसा को 60 पव्वे अवैध देसी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार और त्रिभुवन सिंह रहे।