Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Sep 2021 8:27 am IST


बुजुर्गों और दिव्यांगों के वैक्सीनेशन पर विशेष फोकस


Covid 19 Vaccination सरकार ने दिसंबर तक प्रदेश में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। इसे पूरा करने के लिए तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। अभी जैसे-जैसे वैक्सीनेशन अभियान गति पकड़ रहा है, वैक्सीनेशन केंद्रों तक पहुंचाने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग का फोकस बुजुर्गों व दिव्यांगों के वैक्सीनेशन पर है। इसके लिए ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके घर जाकर वैक्सीन लगाने अथवा उन्हें वैक्सीनेशन के लिए नजदीकी केंद्रों तक आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन काफी तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का जो अनुमानित लक्ष्य रखा गया है, वह 77.29 लाख है। इसके सापेक्ष अभी तक राज्य में 73.42 लाख व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 30 लाख को दोनों डोज लग चुकी है, यानी उनका पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है। प्रतिशत की बात करें तो प्रदेश में अभी तक 93 प्रतिशत व्यक्तियों को पहली वैक्सीन लग चुकी है। इससे विभाग उत्साहित है।