डोईवाला के जीवन वाला निवासी शिक्षक सुभाष जोशी विगत कई दिनों से लापता हैं। इसकी रिपोर्ट स्वजन ने डोईवाला कोतवाली में दर्ज करा रखी है, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद दो सप्ताह बाद भी पुलिस इस मामले पर कुछ खास नहीं कर पाई है। रविवार को इस मामले में ग्रामीणों ने डोईवाला थाने का घेराव किया। उत्तराखंड क्रांति दल ने ग्रामीणों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया और डोईवाला कोतवाल राजेंद्र सिंह रावत से इस प्रकरण का शीघ्र खुलासा करने की मांग की।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने घटना के दिन के बाद से अब तक पुलिस द्वारा की गई छानबीन का ब्यौरा जानने के बाद कुछ अनछुए पहलुओं की ओर पुलिस का ध्यान दिलाया। कोतवाल राजेंद्र सिंह रावत ने तीन दिन के अंदर इस घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि घटना का खुलासा नहीं हुआ तो दल जनता के साथ सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल, संरक्षक केंद्र पाल सिंह तोपवाल, प्रमोद डोभाल, सीमा रावत, पारेश्वर जोशी आदि मौजूद रहे।