उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती रैली जारी है. कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित भर्ती रैली के 6वें दिन पौड़ी जिले के सात तहसीलों के युवाओं ने हिस्सा लिया. जिसके तहत सतपुली, बीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जहरीखाल और चाकीसैंण के युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए दौड़ लगाई.आपको बता दें, कि उत्तराखंड से अग्निवीर भर्ती के लिए 1,08,000 से ज्यादा युवाओं ने पंजीकरण कराया है. जिसकी भर्ती प्रक्रिया जारी है. कल यानी 25 अगस्त को पौड़ी जिले के यमकेश्वर और चौबट्टाखाल तहसीलों की भर्ती होनी है. इसके अलावा टिहरी जिले के नरेंद्रनगर, घनसाली, प्रतापनगर तहसील के युवाओं का भी शारीरिक मापदंड हो।