नैनीताल:भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे. नैनीताल पहुंचे शमी ने नैनी झील में नौकायन किया. साथ ही नैनीताल की हसीन वादियों का जमकर लुत्फ उठाया. शमी अपने बड़े भाई की बेटियां यमुना, फातिमा और चचेरी बहन अमीरा को घर ले जाने के लिए नैनीताल के एक निजी स्कूल पहुंचे हैं. स्कूल में अचानक मोहम्मद शमी को देखकर स्कूल की छात्राएं और शिक्षक अचंभित रह गए.स्कूल प्रबंधन से सिस्टर प्रांतीय एल्सी, मैनेजर रेव शीबा, प्रिंसिपल सीनियर मंजूषा, एलेन, कैनोला, अनिमा,शेरिला, मारिया और शिक्षक संदीप सिंह ने मोहम्मद शमी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. छात्राओं ने मोहम्मद शमी के साथ सेफ्ली और फोटो ली. जिसके बाद मोहम्मद शमी अपनी भतीजियों को स्कूल से लेकर वापस लौट गए.