द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। विषैले अंगारों के काटने से महिला की मौत हो गई। गगास के मनेला में अंगारों (विषनार) ने एक महिला और एक कुत्ते को काट लिया। इससे दोनों की मौत हो गई।
मनेला निवासी खष्टी देवी (58) पत्नी जसवंत सिंह बिष्ट दो दिन पूर्व अपनी बहू और पालतू कुत्ते के साथ खेतों में घास काटने गई थीं। इस दौरान वहां एक पेड़ से आए विषैले अंगारों के झुंड ने खष्टी देवी, कुत्ते और बहू पर हमला कर दिया। महिला को तत्काल राजकीय अस्पताल रानीखेत ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जबकि कुत्ते ने खेत में ही दम तोड़ दिया था।