हरिद्वार में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बता दें कि सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने वाली युवती ने सुपरवाइजर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि सुपरवाइजर ने जन्मदिन के बहाने युवती को अपने घर बुलाया और दुष्कर्म किया साथ ही शादी का वादा कर कई बार लगातार दुष्कर्म करता रहा। युवती ने हिमांशु से शादी के लिए कहा तो वह भड़क गया। आरोप है कि गालीण्गलौज कर मारपीट की और शादी से इन्कार कर दिया। तब युवती ने पुलिस को तहरीर दी। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।