Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Dec 2022 10:00 am IST


बगीचों की देखभाल को जाते वक्त भालू का हमला, जानिए कैसे बची ग्रामीण की जान


उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के मसरी गांव में भालू ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल किया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में प्राथिमक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को सायं मसरी गांव निवासी मूनमुरी सिंह पुत्र नरजी राम 66 वर्ष अपने सेब की बागीचों की देखभाल करने डगंणीच तोक में जा रहा था, जिस पर भालू ने रास्ते में जाते समय हमला कर दिया।

भालू काफी देर तक व्यक्ति को नोंचता रहा। कुछ लोगों की नजर पड़ी तो वे चिल्लाए और भालू आगे की तरफ भाग गया। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल को निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में उपचार के लिए पहुंचाया,जहां डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया।जिसका उपचार देहरादून दून अस्पताल में चल रहा है। वहीं रुपिन रेंज अधिकारी अनिल सिंह रावत घायल को मिलने दून अस्पताल पहुंचे। रेंज अधिकारी ने बताया कि अभी घायल को तत्काल राहत के तौर पर पांच हजार रूपये नगद राशि दी गई है। उपचार के लिए अन्य आर्थिक सहायता का चेक जल्द दिया जाएगा।