Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 2:05 pm IST


दो घंटे की रिमझिम वर्षा से हाईवे पर विशाल काए गड्ढे


हल्दूचौड़(नैनीताल) रिमझिम वर्षा होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर गड्ढे हो गए हैं, इसमें वाहनों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बने गड्ढों से कई लोग चोटिल हो। इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है रविवार को सुबह दो घंटा हुई रिमझिम वर्षा के चलते रामपुर से काठगोदाम निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर रविवार की सुबह हुई मामूली सी वर्षा होने से मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए।

गड्ढों में पानी भरने से आवाजाही में लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वही इस बीच कई दोपहिया चालक चोटिल भी हो गए। इधर कार्यदाई संस्था सद्भाव कंपनी आखें मूद बैठी है। वहीं दुकानदारों ने मामले को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन भी भेजा है।