Read in App


• Thu, 19 Sep 2024 10:28 am IST


खेत में आ धमका गुलदार का शावक, किसानों में हड़कंप


लक्सर: तहसील के डेरियो गांव से सटे खेतों में गुरुवार सुबह एक गुलदार का शावक पकड़ा गया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. लोगों को आशंका है कि इलाके में गुलदार और उसके अन्य बच्चे भी मौजूद हो सकते हैं. उन्होंने वन विभाग से गहन छानबीन करके उन्हें पकड़ने की मांग की है.जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह डेरियो गांव से सटे खेतों में किसान काम कर रहे थे. तभी वहां एक गुलदार का शावक आ धमका जिसे देखकर किसानों में हड़कंप मच गया . शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे अन्य किसान भी एकत्रित हो गए. किसानों ने शावक की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शावक को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया.