Read in App


• Thu, 23 Nov 2023 4:44 pm IST


91 अंक के साथ पॉलीटेक्निक श्रीनगर रहा अव्वल


श्रीनगर। केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी के खेल मैदान में आयोजित पॉलीटेक्निक संस्थानों की क्षेत्रीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 91 अंक हासिल कर पॉलीटेक्निक श्रीनगर पहले स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि आरपी गुप्ता निदेशक प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की ने विजेता छात्रों और टीमों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा परिषद छात्रों को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में प्रयास कर रहा है।
प्रतियोगिता के तहत हुई बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में राजकीय पॉलीटेक्निक कोटद्वार के मनीष ने जीत दर्ज की। जबकि 100 मीटर दौड़ में पॉलीटेेक्निक उत्तरकाशी के अनुज कुमार, सांस्कृतिक प्रतियोगिता के बालक एकल नृत्य में पॉलीटेक्निक गौचर के शेखर, समूहगान प्रतियोगिता में पॉलीटेक्निक गौचर पहले स्थान पर रहा। ऑल ओवर खेलकूद प्रतियोगिता में 91 अंक के साथ पॉलीटेक्निक श्रीनगर पहले, 43 अंक के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर दूसरे और 25 अंक के साथ पॉलीटेक्निक कोटद्वार तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान रिटायर्ड संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा परषिद एए हाशमी, संयुक्त निदेशक एनके श्रीवास्तव, उपनिदेशक एसके वर्मा, सहायक निदेशक विक्रम सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।