Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Mar 2022 7:30 am IST


बदरीनाथ यात्रा शुरू होने में समय कम, राहगीरों को डरा रहे एक दर्जन से अधिक डेंजर जोन


गोपेश्वर: बदरीनाथ यात्रा को लेकर अब कम ही समय बचा है, लेकिन यात्रा का एकमात्र रूट बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह खतरनाक बना है। एक दर्जन से अधिक डेंजर जोन हाईवे के सफर के दौरान राहगीरों को डरा रहे हैं। इनमें से अधिकतर भूस्खलन जोन हाईवे चौड़ीकरण के दौरान उभरे हैं।

हालांकि परथाडीप, मैठाणा, लामबगड़ व पातालगंगा में पुराने भूस्खलन जोन में ट्रीटमेंट के बाद फिलहाल भूस्खलन थमा है। बदरीनाथ हाईवे का आलवेदर रोड योजना के तहत चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य हो रहा है।