Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 4:48 pm IST


प्रधानों ने मनरेगा से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भेजा


उत्तरकाशी :   जिला प्रधान संगठन उत्तरकाशी से जुड़े पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रधानों ने मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों का भुगतान न होने और केंद्रीय वित्त की धनराशि जारी नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई।सीएम को प्रेषित ज्ञापन में प्रधानों ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सिर्फ 20 कार्यों की बाध्यता के चलते गांवों का अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है। मनरेगा में कई फाइलों का समय पर भुगतान न होने से दिक्कतें आ रही है। केंद्रीय वित्त से ग्राम पंचायत को मिलने वाली 15वां वित्त की धनराशि भी ग्राम पंचायतों को नहीं मिल रही है। जिससे गांवों में विकास को गति नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा प्रधानों ने ग्राम प्रधानों को दस हजार रूपये की कोरोना प्रोत्साहन राशि व ग्राम पंचायत आपदा निधि की घोषणा को अमल में लाने की मांग की है। ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप रावत, महासचिव बृजपाल सिंह रजवार, नवीन भंडारी, कोमल सिंह राणा, सुंदर नौटियाल, शिवराज बिष्ट, धर्मवीर पंवार, प्रथम सिंह नेगी, सुनील राणा, नरेश चौहान, तनुजा चौहान आदि के हस्ताक्षर हैं।