भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें, कि पेरू की राजधानी लीमा में चल रही आईएसएस वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में भारत के उभरते निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने यह गोल्ड मेडल जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप में भारत का यह आठवां स्वर्ण पदक है।