Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 17 Nov 2021 6:46 pm IST


हत्या के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार


हरिद्वार। दीनदयाल पार्किंग के पीछे गंगा में मिले शव की शिनाख्त धर्मेन्द्र पुत्र रामकुमार निवासी रामपुर विशना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। रिक्शा चोरी के शक में धर्मेद्र के साथ मारपीट की गयी थी। जिसकी बाद में मौत हो गयी। मृतक की मां की तहरीर के आधार के आधार पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रोड़ी बेलवाला चैकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि रिक्शा चोरी के शक में अमित निवासी झुग्गी झोंपड़ी रोड़ी बेलवाला व हरिबाबू निवासी रेलवे स्टेशन ने धर्मेन्द्र के साथ मारपीट की थी। मारपीट करने के बाद उसे घायलवस्था में छोड़कर दोनों फरार हो गए थे। बाद में धर्मेन्द्र की मौत हो गयी। अज्ञात के रूप में धमेन्द्र के शव की शिनाख्त उसकी मांग ने की। पुलिस टीम में चैकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल के अलावा कांस्टेबल मुकेश चैहान व रमेश चौहान शामिल रहे।