Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Oct 2021 11:57 am IST

नेशनल

भगोड़े नीरव मोदी से जुड़ी बड़ी खबर


भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव नोदी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील दायर की है। जानकारी के मूताबिक इस मामले की सुनबाई लंदन हाईकोर्ट में 14 दिसंबर को होगी। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक के दो अरब डॉलर के घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी मोदी को मानसिक स्वास्थ्य एवं मानवाधिकार आधार पर वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील करने की अनुमति दी गई थी।इसके जवाब में फैसला सुनाते हुए जस्टिस मार्टिन शैंबरलेन ने माना कि गंभीर अवसाद और आत्महत्या के भारी खतरे की दलीलें ठोस हैं। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि मोदी की अपील सुनी जा सकती है या नहीं और मेरे हिसाब से सुनी जा सकती है। इसलिए अपील करने की इजाजत दी गई है।