नैनीताल-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव सिंचाई विभाग की नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखा है।
सोमवार सुबह ग्राम उदयपुरी चोपड़ा पीरूमदारा क्षेत्र स्थित सिंचाई नहर में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर सीओ बलजीत भाकुनी, कोतवाल अबुल कलाम, चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद भी शव को लेकर कोई सुराग नहीं मिला। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि पुलिस आसपास के थानों से संबंधित के बारे में जानकारी जुटा रही है। पहचान नहीं होने से शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।