उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने हाईकोर्ट के आदेश पर छह मार्च को होने वाली लैब टेक्नीशियन पदों की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। राजकीय मेडिकल कालेजों में लैब टेक्नीशियनों के लगभग 60 पदों की लिखित परीक्षा के लिए बोर्ड ने अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए थे। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने राजकीय मेडिकल कालेजों में लैब टेक्नीशियनों के खाली पदों के लिए अगस्त 2021 में विज्ञप्ति जारी की थी। बोर्ड ने टेक्नीशियन संवर्ग की सेवा नियमावली के आधार पर अनिवार्य शैक्षिक अर्हता के साथ दो वर्ष के अनुभव की शर्त भी रखी गई थी। लेकिन कई अभ्यर्थियों ने अनुभव की शर्त को हटाने की मांग की थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार ने लैब टेक्नीशियन पदों के लिए अनुभव की शर्त हटाने का फैसला लिया था। लेकिन बोर्ड ने इसमें संशोधन नहीं किया था। जिससे कुछ बेरोजगार युवाओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस पर कोर्ट ने अग्रिम आदेशों तक लिखित परीक्षा पर रोक लगाई है। टेक्नीशियन संवर्ग के बाकी पदों के लिए 13 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।