देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। 19 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की तिथि तय की गई है। इसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 20 नवंबर को दोपहर एक बजे तक नामांकन वापस लेने की तिथि तय की गई है। 22 नवंबर को मतदान होगा। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान का समय रहेगा। शाम साढ़े चार बजे के बाद मतों की गिनती शुरू होगी। देर शाम तक चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे।