बागेश्वर-कंपास से तल्ला मनकोट तक बन रही सड़क को लेकर फिर ग्रामीणों की नाराजगी है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर मनमाने तरीके से सड़क कटान कर उपजाऊ जमीन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार पर धमकाने का भी आरोप लगा प्रदर्शन किया।
विभाग से सड़क निर्माण की जांच कराने की मांग की। कंपास से तल्ला मनकोट तक बन रही तीन किमी लंबी सड़क पर पहले ग्रामीणों ने भूस्खलन जोन से निर्माण कराने का आरोप लगाकर विरोध जताया था। बाद में सुलह के बाद सड़क का निर्माण शुरू हुुआ, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अब ठेकेदार सर्वे के विपरीत कार्य करा रहा है। किसानों की उपजाऊ जमीन को जबरन काटा जा रहा है।