बागेश्वर-जिला पंचायत की अनियमितताओं की जांच और विवेकाधीन कोष के नाम पर 55 फीसदी बजट रखने के विरोध में आंदोलित जिपं उपाध्यक्ष और सदस्यों ने मंगलवार को जिपं अध्यक्ष और एएमए की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया। मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया। आंदोलन को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है। हड़ताली जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार, जिपं सदस्य हरीश ऐठानी, सुरेंद्र खेतवाल, इंदिरा परिहार, गोपा धपोला, वंदना ऐठानी, पूजा आर्या, रूपा कोरंगा, रेखा देवी ने मंत्रोच्चारण के बीच आंदोलन स्थल जिपं परिसर में हवन किया। जिपं सदस्य इंदिरा परिहार ने बुद्धि शुद्धि के मंत्र पढ़े।