Read in App


• Tue, 14 Jan 2025 10:44 am IST


मकर संक्रांति पर भक्त कर रहे पावन स्नान , धर्मनगरी में खासी भीड़


हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा. हरिद्वार के तमाम गंगा घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद पूजा दान कर पुण्य कमाया. वहीं मकर संक्रांति स्नान पर गंगा स्नान का धार्मिक लिहाज से काफी महत्व माना जाता है.

साल का पहला बड़ा गंगा स्नान 14 जनवरी यानि आज मकर संक्रांति का है. मकर संक्रांति स्नान का काफी महत्व है, क्योंकि मकर संक्रांति के पर्व के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसी के साथ ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी हो जाते हैं. इसलिए मकर संक्रांति के स्नान का खास माना जाता है. हरिद्वार में मकर संक्रांति पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती. देशभर से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने के उपरांत तिल और खिचड़ी के साथ वस्त्रों का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.