रानीपुर क्षेत्र में घर में घुसकर घरेलू गैस सिलेंडर चोरी कर ले जा रहे एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। एसएस्रआई नितिन चौहान ने बताया कि नाजिम निवासी गांव सलेमपुर के घर से एक युवक सिलेंडर चोरी कर ले जा रहा था। इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। बताया कि आरोपी का नाम मसब्बर निवासी ग्राम सलेमपुर है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।