Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 5:16 pm IST

अपराध

गैंगरेप पीड़िता की चेतावनी - "आरोपियों की गिरफ्तारी हो नही तो..... "


हरिद्वार : सिडकुल थाना क्षेत्र के हजारा ग्रंट के जंगल में महिला के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है। महिला ने गिरफ्तारी न होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।महिला का कहना है कि आरोपी अपने गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। वह पिछले दस दिन से लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिडकुल थाने के चक्कर लगा रही है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों को पुलिस का संरक्षण मिला है। इसलिए पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ रही है। महिला का कहना है कि अगर अगले तीन दिन में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो वह डीआईजी कार्यालय देहरादून कूच करेंगी।आरोप है कि तीन जुलाई को महिला को हजारा ग्रंट निवासी पिरु, वाजिद और अब्दुल आम तुड़वाने के लिए दिहाड़ी पर ले गए थे। आरोप है कि महिला को मोटर साइकिल में बिठाकर जंगल में सुनसान जगह ले गए। जहां तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार उनके घरों में दबिश दे रही है। आरोपी घर से फरार हैं। पुलिस न्यायालय से एनबीडब्ल्यू लेने की तैयारी कर रही है।