Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Feb 2022 8:30 am IST


सैन्य सुरक्षा जैसे विषयों से जुड़ेंगे इंजीनियरिंग के विद्यार्थी


 प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों में तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी सैन्य सुरक्षा जैसे विषयों की न केवल पढ़ाई करेंगे, बल्कि सैन्य साजोसामान बनाने की दिशा में भी प्रशिक्षण लेंगे। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से इंक्यूबेशन एंड स्टार्टअप इन डिफेंस एप्लिकेशन विषय पर फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम शुरू कर दिया है। पहले चरण में तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण ले चुके हैं अब यही शिक्षक छात्रों को इस बारे में जानकारी देंगे। विश्वविद्यालय की ओर से आर्मी डिजाइन ब्यूरो के साथ तीन महीने पहले एक एमओयू साइन हुआ है। एमओयू का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य में तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को रक्षा के क्षेत्र में तकनीकी का प्रयोग कर स्टार्टअप और शोध कार्यों को बढ़ावा देना है। जिससे देश रक्षा के क्षेत्र में अधिक आत्मनिर्भर बन सकेगा। विवि के कुलसचिव आरपी गुप्ता कहते हैं कि उत्तराखंड तकनीकी विवि ने एआइसीटीई के साथ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कराए जाने के लिए जो करार किया है उसके तहत विभिन्न तकनीकी व व्यवसायिक विषयों पर सेमीनार आयोजित कराई जा रही हैं।